Latest News

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

कानपुर में आज कांग्रेस के नेताओं ने 50 कीलों लड्डू बॉट कर खुशियाँ मनाई



अनूप हजारिया की रिपोर्ट
कानपुर: आज दिनांक 17/12/18 को फेथफुलगंज कैन्ट दरी मार्केट चौराहे पर मध्यप्रदेश,राजस्थान, व छत्तीसगढ़ इन राज्यों में कांग्रेस पार्टी के मुख्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह पर दिन में 10 बजे मो0 सोहिल अख्तर अंसारी विधायक ने इन शहरों के 2018 में हुए चुनाव व कांग्रेस पार्टी की जीत तथा शपथ ग्रहण समारोह की खुशी में छावनी केविधानसभा क्षेत्र द्वारा 50 किलो लड्डू बॉट कर खुशी मनाई गई।फिर से इस बार अन्य शहरों में कांग्रेस की सरकार बनने पर कानपुर के कांग्रेसी नेताओं का सीना खुशी को लेकर और भी चौड़ा हो गया।जगह-जगह कांग्रेसीयों ने अपनी कांग्रेस की सरकार फिर से बनने की खुशी मनाते नजर आ रहे हैं।जहां पर आज खुशियां मनाते मुख्यरूप से श्री प्रकाश जायसवाल जी,पूर्व मंत्री श्री मोहम्मद इरफान पार्षद पति,नदीम सिद्दीकी पी सी सी सदस्य,के के तिवारी,नितीश बाजपेयी,पवन गुप्ता,सतीश बाल्मीकि,इखलाक अहमद डेविड, असद उल्ला,मो0रफीक अव्वा, नासिर जमाल,मो0 फिरोज आदि कांग्रेस नेता खुशियों का हिस्सा बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision