वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
कानपुर में पनकी थाना बड़ा नाम कर रहा है उसके साथ पनकी एस एच ओ की तो बात ही निराली है पनकी एस एच ओ शेष नारायण पांडेय जी की तो बल्ले बल्ले है
डूडा कालोनी में एक कम्पनी को चला रहे कुछ टप्पेबाजो ने 30,000 रुपया लेकर सुपरवाइजर की पोस्ट दी थी और कहां आप लोग मेरे यहाँ काम करोगे तो आप को 1000 रुपया प्रतिदिन मिलेगा मगर पनकी एस एच ओ को तहरीर दी गयी तो मामले को टालमटोली करते हुए मामले को रफादफा करने की कोशिस करने लगे
मगर मीडिया के सामने मामले को थोड़ा सज्ञान में लिया और पीड़ित को उचित कार्यवाही करने की सांत्वना दी
जबकि पीड़ित महिलाओ ने बताया कि कंपनी मालिक रतनपुर अपनी मुह बोली बहन के यहाँ है उसे अगर आप पकड़ लोगे तो सबको न्याय मिलेगा मगर एस एच ओ महोदय ने किसी की बात न सुनते हुए अपना चार्ज राजेश कुमार पनकी चौकी को देकर बोले मामले को देख दो
जब एस एच ओ ही अपने कार्य को बाखूबी नही निभा पा रहे है तो चौकी इंचार्ज को क्या दोषी ठहराया जाए
सूत्रों की माने तो कुछ लोगो ने बताया हैं कि आप का कोई काम हो पनकी थाने में सब कुछ करा देंगे कोई पत्रकार अगर थाने जाता है तो कहा जाता है कि कोई जानकारी नही है देखने को तो पनकी थाना है पर काम तो सारे पीछे एस एच ओ के निवास पर मामले निपटाये जाते है
पनकी एस एच ओ का कहना है जब तक भा ज पा सरकार हैं तब तक मेरे ऊपर कोई कार्यवाही नही हो सकती है माननीय योगी जी से हमारे बहुत अच्छे संबंध है चाहे वो पत्रकार हो या आम पब्लिक हम्हे किसी की कोई चिंता नही है जो रुपया देगा उसी का काम होगा वाह रे वाह पनकी पुलिस का क्या खेल निराला है जिससे आप जनता हारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें