Latest News

रविवार, 23 दिसंबर 2018

नम्बर प्लेट की धोखाधड़ी करके चल रहे 7 ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया।#public statement



पुलिस प्रशासन ट्रक मालिकों पर शिकंजा कसने की कबायद मे

उरई ।ट्रकों के वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबरो की जगह दोषपूर्ण नंम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलानेवाले सात चालको को अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया।इस प्रकरण मे ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के सातों चालकों को धोखाधड़ी के मामले मे पुलिस ने जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहनों के संचालन करने की शिकायत बराबर मिल रही थी। इसी को मद्देनजर रखकर रविवार की सुबह में कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह, दरोगा सर्वेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व चलाये गये अभियान में कालपी हाइवे से गुजरने वाले एक -एक बालू लदे ट्रक को रोका गया तो नंबर प्लेट में धोखाधड़ी देने के उद्देश्य से अधूरे नंबर अंकित थे। जबकि वास्तविक पंजीकरण नम्बर दूसरे थे। पुलिस टीम ने सभी सातों ट्रक के आरोपी चालकों मानवेंद्र सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी बेहमई कानपुर देहात, रहीस पुत्र नबाब डेरापुर कानपुर देहात, राघवेंद्र पुत्र प्रमोद करहल मैनपुरी, शहनबाज पुत्र शेर अली भाखी उन्नाव, शिवचरण पुत्र सुधर सिंह माखी उन्नाव, विमलेश पुत्र अमर सिंह माखी को गिरफ्तार करके धारा 419/420 आई.पी.सी के तहत जेल भेज दिया। इस प्रकरण की विवेचना सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता को सौपी गई है।
नंबर प्लेट में धोखा करके ट्रकों का संचालन करने में लिप्त चालकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब ट्रक मालिकों पर शिकंजा कसने में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने बताया कि अभियान मे जो ट्रक पकड़े गये हैं। उनके मालिकों से पूछताछ की जायेगी अगर इस प्रकरण में संलिप्त पायी जायेगी तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। कोतवाल ने बताया कि सभी ट्रकों की चलानी रिपोर्ट जिला खनन कार्यालय, परिवहन कार्यालय तथा व्यापार कर कार्यालय भेजी जा रही है। सभी विभागों से समन शुल्क की वसूली की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision