विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
आशुतोष आयुर्वेद भवन कालपी मे कांग्रेस जनों ने केक काटकर सोनिया गॉधी का जन्म दिवस धूम, धाम के साथ मनाया
*इंका नेताओं ने सोनिया गॉधी के जीवन पर डाला प्रकाश। उरई ।नगर कांग्रेस कमेटी कालपी द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गॉधी का 72 वॉ जन्म दिवस आशुतोष आयुर्वेद भवन कालपी में केक काटकर धूम, धाम के साथ मनाया गया ! उपस्थित लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला !
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह सरसेला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सोनिया गॉधी को देश का महान नेता वताया वही कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेन्द्र नरायन शुक्ल बैद्य ने कहा कि सोनिया गॉधी के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्टी को मजवूती मिली तथा अपना जीवन सादगी के साथ विताया तथा पद की लोलुपता उनमें नही देखने को मिली ! उक्त अवसर पर मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा केक काटकर उनका जन्म दिवस धूम, धाम के साथ मनाया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला !
उक्त अवसर पर प्रमुख रुप से नगर अध्यक्ष दिनेश. श्रीवास्तव एड,अनु.प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भगवान दास. खटीक, नगर महासचिव अरविन्द शुक्ला, शरद शुक्ला रंजीत यादव,राकेश द्विवेदी एड,लक्ष्मण सिंह गौतम, राम शंकर नन्ना,रवि शर्मा, सुनील पटवा,रामबाबू श्रीवास,सुरैया बेगम,चंदीलाल बाल्मीक,राम आसरे वाल्मीक,रज्जन व मुहम्मद हनीफ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें