Latest News

रविवार, 9 दिसंबर 2018

बिल्हौर कार्यालय मे हुआ आईरा टीम का हुआ सम्मान




कानपुर।रविवार को बिल्हौर के उत्तरीपुरा मे दैनिक आज का कानपुर समाचार पत्र कार्यालय का उद्धघाटन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रधान सम्पादक डा० इकबाल अहमद, आईरा प्रदेश सचिव उमेश शर्मा,आईरा मडंल महामंत्री धर्मेन्द्र ने फीता काटकर उद्धघाटन किया ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सवांददाता प्रदीप कुमार शिवहरे ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईरा के प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि आईरा पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर रहती है इस संगठन के माध्यम से कभी भी किसी पत्रकार की कोई समस्या होती है तो आईरा उनकी सम्पूर्ण मदद करती है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा की आईरा के सदस्यों के साथ ही जो पत्रकार साथी आईरा सगंठन में नहीं है उनके संघर्षों के लिए भी आईरा हमेशा तत्पर रहती है इसके साथ ही आईरा मंडल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह ने अपने श्ब्दों में कहा की पत्रकारों को हमेशा सच्चाई के लिए लड़ना चाहिए अपने निजी स्वार्थों को त्यागना चाहिए क्योंकि कभी-कभी छोटे-छोटे सवाल उनको बड़ी मुसीबतों में लाकर खड़ा कर देते हैं ,कार्यक्रम मे प्रधान सम्पादक डाक्टर इकबाल अहमद ने अपने शब्दों मे कहा कि आज का कानपुर समाचार पत्र एक परिवार है और इस      
समाचार पत्र के जितने भी साथी है व़ो अपनी मेहनत और लग्न से कार्य करते है उन्होंने कहा कि बिल्हौर मे अगर किसी भी आमजनमानस की कोई भी समस्या हो तो वो बिल्हौर ब्यरो नीरज कुमार राणा को अवगत कराए उस समस्या को वो अपने समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाशित करेगे। इस मौके पर सह संपादक एस पी विनायक ने कहा की आज का कानपुर बिल्हौर कार्यालय के उद्घाटन मे आए हुए सभी वरिष्ठ पत्रकार व सम्मानित साथियों का तहे दिल से धन्यवाद है ।वही क्रार्यक्रम मे आल इडिंयन रिपोर्ट्स एसोसिएशन(आईरा) के प्रदेश, मडंल,जिला टीम और आज का कानपुर टीम व क्षेत्रीय वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह व सौल उडाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे प्रधान सम्पादक डा०इकबाल अहमद,उप सम्पादक दिलशाद अहमद,सह सम्पादक एस पी विनायक,समाचार सम्पादक दीपक पाठक,वरिष्ठ सवांददाता प्रदीप कुमार शिवहरे,मडंल ब्यरो मयंक सैनी,सवांददाता आकाश चौधरी, दिनेश मिश्रा,नूरस्लाम,सूरज कश्यप,छायाकार अनस अहमद,असिफ,नौशाद आलम,इमरान फहीम और आईरा सगंठन के प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव उमेश शर्मा,प्रदेश सगंठन मंत्री नदीम सिद्दीकी,मडंल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मडंल महामंत्री धमेन्द्र सिंह,मडंल मंत्री सजंय शर्मा,स्पनिल तिवारी,मडंल कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन सिद्दीकी,जिला टीम से जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, महामंत्री दिग्विजय सिंह,उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंत्री मयंक सैनी,कोषाध्यक्ष अमित कश्यप,प्रचार मंत्री पप्पू यादव,जिला कार्यकारिणी सदस्य शावेज आलम,मोहम्मद अहमद खान,अरूण जोशी,वीरेंद्र शर्मा ,सदस्य के सी दिक्षित, राहुल रावत और वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision