मिठाइयां बांटकर खुशी का किया इजहार ।
उरई।
तीन राज्यों में कांग्रेस की अभूतपूर्व जीत को लेकर कालपी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर धूम धड़ाके से मिठाइयां बाटी।
बुधवार को चुनाव नतीजे आते ही पूर्व विधायक उमाकांत सिंह के आवास में कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया। उनके टरननगंज आवाज से पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह सरसेला के अगुवाई में ढोल नगाड़े बजाते तथा पार्टी का झंडा फहराते हुए कार्यकर्ताओं का जुलूस मुख्य बाजार, नगर पालिका चौराहे आदि स्थानों में घूमा। जगह-जगह रुक-रुककर उत्साहित कार्यकर्ता मिठाईयां बांटकर थिरकते नजर आये। पूर्व विधायक प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह सरसेला ने बताया कि भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की जीत का कारवां अब दिल्ली तक 2019 में पहुंचेगा।पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव एड., वीरेंद्र सिंह, भगवान दास, अरविंद शुक्ला, सुनील पटवा, विमल शुक्ला, बब्बू गुप्ता, राम कुमार तिवारी एड., सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें