Latest News

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

बड़े धूमधाम से मनाया गया बांके बिहारी का जन्म उत्सव

कानपुर:आज 13/12/18,12 दिनांक को वृंदावन में प्रकट उत्सव होने पर श्री बाँके बिहारी फाउंडेशन ने यशोदा नगर में 26 सी ब्लॉक रविंद्र नगर में श्री बाँके बिहारी फाउंडेशन के नेतृत्व में  प्रकट उत्सव मनाया गया।

जहां पर सभी ने *माखन चोर* बिहारी जी की अदभुत झाकी व भजन प्रस्तुत कर भक्तों का मन मगन कर दिया।सभी लोग कृष्ण भक्ति में भावविभोर होकर उत्सव में झूमते नजर आये।

वही पर राधा कृष्ण जी के साथ फूलों की होली खेली गई और सभी सुन्दर झाकी,भजन,व नृत्य प्रस्तुति को देख कर बहुत ही आनंदित हो उठे तथा सभी को श्री बाँके बिहारी जी के जन्मोत्सव के पश्चात सभी को कन्या भोज का आयोजन कर प्रसाद ग्रहण कराया गया।

उत्सव में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री बाँके बिहारी जी,अध्यक्ष अनुज सिंह,प्रदीप शुक्ला, गौरव गुप्ता,पं अरुण अवस्थी,इस्कॉन मंदिर के सभी लोग व अन्य सभी भक्तगणो के आगमन उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision