Latest News

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

जुलूस ए गौसिया का जोरो शोरो से हुआ इस्तकबाल


आकाश सविता की रिपोर्ट
कानपुर।बुद्धवार को बाबू पुरवा क्षेत्र मे जुलूस ए गौसिया का इस्तकबाल उधोग नगरी टाइम्स  सम्पादक फैसल हयात की अध्यक्षता मे बडी़ जोरो शोरो किया गया जिसमे आल इडिंयन रिपोर्ट्स एसोसिएशन(आईरा)की जिला,मडंल,प्रदेश की टीम का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम ने जुलूस मे शामिल हुए लोगो का फूल़ो से स्वागत किया कार्यक्रम मे कानपुर प्रेस क्लब के    


कार्यकारिणी सदस्य इब्ने हसन जैदी ने भी लोगो का इस्तकबाल किया।वरिष्ठ पत्रकार एसपी विनायक को आईरा का मडंल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम द्धारा घोषणा की गई व माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम एसपी विनायक को सभी लोगो ने शुभकामनाएं दी।वही कार्यक्रम मे उधोग नगरी टाइम्स के पूरी टीम ने मिलकर जुलूस व कार्यक्रम आए हुए शामिल हुए सभी लोगो का इस्तकबाल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision