विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई। किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर स्थानीय राजपाल रिसोर्ट मे कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर कालपी विधायक नरेन्द्र पाल सिंह, उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार, जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन, सीडीओ अवधेश बहादुर सिंह, उप कृषि निदेशक आर के तिवारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 किसानों को प्रथम स्थान पर 7000 का पुरस्कार द्वितीय स्थान के 16 किसानों को 5000 रुपये का पुरस्कार मुख्य अतिथि सांसद द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड स्तर पर कृषि मे उन्नतशील कार्य करने वाले 33 कृषकों को 2000 रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य विकास अधिकारी ए बी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें