Latest News

रविवार, 30 दिसंबर 2018

धरती के भगवान का धूमधाम से मनाया जन्मदिन


अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट
कानपुर आनंदपुरी

कहते हैं इस संसार में भगवान के बाद किसी को यदि भगवान क़ा  दर्जा मिला हैं तो वो हैं डाक्टर जिसे पौराणिक समय में वैध कहा जाता था। ऎसी हीं एक शक्सियत कानपुर के आनंद पूरी क्षेत्र में डॉ *अविनाश चन्द्र शुक्ला* के नाम से जाना जाता हैं जिन्होंने अपने जीवनकाल में कई असहाय रोगियों को जीवन दान दिया हैं। कई असाध्य बीमारियों को अपने कड़े परिश्रम से ठीक करने क़ा काम किया हैं। आज डाक्टर साहब का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से किदवई नगर स्थितआनंदपुरी में  उनके क्लीनिक पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। उनके कई चाहने वालों ने खुशी जाहिर करते हुए जानकारी दी की डाक्टर साहब ने समाज के दुर्बल लोगों को हमेशा तवज्जो देकर उनका इलाज किया हैं आज भी सुबह होते हीं उनके क्लीनिक में असाध्य रोगियों की भीड़ लगी रहती हैं डाक्टर साहब ने भी पूरी शिद्दत के साथ अपने कार्यों क़ा निर्वहन किया हैं आज जन्मदिन के अवसर पर डाक्टर साहब ने सभी क़ा अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने वक्तव्य में कहा की मैं आप सभी क़ा आभारी हूं और जिस प्रकार मैंने आज तक़ आप लोगों की सेवा की हैं इसी प्रकार आगे भी आपकी सेवा करता रहूंगा।डाक्टर साहब ने रामायण काल में लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर हनुमान जी द्वारा लंका से सुषेन वैध जी को लेकर आने और संजीवनी बूटी की कथा क़ा वर्णन करते हुए ये बताया की वैध या डाक्टर क़ा धर्म केवल पीड़ित को सही उपचार देना हैं ।आजतक़  डाक्टर अविनाश चंद  शुक्ला जी  ने शहर में अपने सत्कर्मों से डाक्टरों क़ा मान सम्मान बढाया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision