Latest News

बुधवार, 12 दिसंबर 2018

सीओ कोंच की विवादित टिप्पणी पर हिन्दू संगठनों ने जताई आपत्ति।


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

एसपी ने एएसपी को सौंपी जांच।


उरई। पिछले दिनों सीओ कोंच संदीप बर्मा द्वारा राम मंदिर पर की गई टिप्पणी को हिंदू संगठनों ने गंभीरता से लेते हुए एसपी जालौन को पत्र लिखकर मांग की कि सीओ कोंच के खिलाफ कार्यवाही करके निलंबित किया जाऐ।
   मालूम हो कि सीओ कोंच ने राम मंदिर निर्माण के विषय में टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर जो लिखा था उसकों जिले के हिन्दू संगठनों ने गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एसपी जालौन से मांग की थी। एसपी जालौन डा अरविन्द चतुर्वेदी नेमामले की गंभीरता को लेकर एएसपी एस एन तिवारी को जाँच सौंपी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision