Latest News

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे बच्चेंं आखिर क्यों।#pablic statement




उरई। (विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 27/12/18 आज कदौरा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय में बूंद बूंद पानी को तरस रहे बच्चे आखिर क्यो नही सुनते जिम्मेदार

विद्यालय से सैकड़ो कदम दूर से पानी भरके लाती है रसोइया वर्षो से खराब पड़ा नल


    जनपद में कदौरा ब्लाक में बेसिक शिक्षा विभागीय विद्यालयो की व्यवस्थाओं को लेकर कब शर्मसार होना पड़ जाए कुछ कहा नही जा सकता।अलग अलग गांवो में अव्यवस्थाओंं व लापरवाही से क्षुब्द ग्रामीण यदि शिकायत सूचना विभागीय अधिकारी को दे भी तो जिले में बैठे जिम्मेदार सब कुछ लपेटते देखे जाते है और कोई सुनवाई नही होती।अब कदौरा नगर का ही प्राथमिक विद्यालय जहाँ एक वर्ष से हेंडपैप खराब होने की वजह से पानी की किल्लत है। लेकिन किसी के भी कान में जूं तक नही रेंगती।और विद्यालय में पेयजल भोजन शौचालय की समस्याओंं से बच्चो को जूझना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि विकाश खण्ड कदौरा नगर मु ईदगाह में स्थित  प्राथमिक विद्यालय में पानी की समस्या की वजह से स्कूली बच्चों सहित स्टाफ को समस्याओंं से जूझना पड़ रहा है।आपत्ति जताते बस्तीवासी लक्ष्मन सिंह व अन्य द्वारा बताया गया कि उक्त प्राथमिक विद्यालय में आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे शिक्षण कार्य करते है और एक साल से स्कूल का हेंडपैप खराब पड़ा है पानी का कोई अन्य साधन नही है ।जिससे विद्यालय के शिक्षको द्वारा बच्चो को बॉटल दी गई है जो बच्चे घर से ही भरकर लाते है साथ ही मिडडे मील भोजन के लिए  रसोइया सैकड़ो कदम दूर से पानी भरकर लाती है पानी की दिक्कत की वजह से शौचालय भी इस्तेमाल नही हो पाता जिससे बच्चो व स्टाफ को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।अब एक साल से विभागीय जिम्मेदारों से लेकर नगरपंचायत को अवगत कराया जा रहा है लेकिन आज तक किसी के कान में जूं नही रेंगती।अब विभागीय अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान का झंडा लिए रैलियों में ब्रांड एम्बेसडर बनकर सन्देश देते है लेकिन किन हालातो में बच्चों का शिक्षण कार्य चल रहा है इससे कोई मतलब नही है।मतलब होगा भी क्यो जब खुद कदौरा खण्ड शिक्षाधिकारी सर्वेश कुमार ग्रामीणो  से फोन पर  शिक्षको को गाली देकर मारने पीटने की सलाह देते है तो उनके राज में अच्छे संचालन की उम्मीद कैसे कर सकते है।अब उक्त मामले में भी अन्य लापरवाहियों की तरह उक्त विभागीय अधिकारी प्रसाशन को गुमराह करते नजर आएंगे कि सब फर्जी है।जबकि कदौरा क्षेत्र में कई मामले कार्यवाही को लेकर जमीदोज पड़े है जिसमे बबीना निवासी दलित छात्रा को शिक्षक द्वारा विद्यालय से भगाना व चतेला में फर्जी साइन करके अपनी उपस्थित दर्शाना व कुआखेड़ा विद्यालय में बच्चो से मजदूरी कार्य करवाना व एबीएसए सर्वेश द्वारा ग्रामीण राजाराम से फोन से बबीना शिक्षक को गाली देना व उसे पीटने की सलाह देना ये सभी मामले स्वयं खण्ड शिक्षाधिकारी सहित बेसिक शिक्षाधिकारी के संज्ञान में है लेकिन आज तक सब मामलों में अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है जिसमे सभी मामलों के फोटो रिकार्डिंग प्रमाण होने के बावजूद कोई कार्यवाही करके अपनी अनियमिताओं की पोल नही खोलना चाहते
फिलहाल कदौरा विद्यालय में पानी की किल्लत को लेकर सभासद मु इमरान व अधिशाषी अधिकारी द्वारा हैंडपाइप रिबोर करवाने की बात कही  है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision