Latest News

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

जिला कारागार उरई मे समाज सेवियों द्वारा बन्दियों को वस्त्रों का वितरण।#pablic statement





 उरई।आज दिनांक 27/12/18 जिला कारागार उरई मे समाजसेवी श्रीमती सरला दीक्षित, पूर्व सभासद कृष्ण कुमार सिंह ,देवेंद्र सिंह राठौर द्वारा जिला कारागार मे गरीब / निराश्रित पुरुष / महिला बन्दियों एवं छोटे छोटे बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए 55 कम्बल , 30 इनर , 05 साड़ी एवं वस्त्रों ,बिस्किट के पैकेट का वितरण किया गया।इसके अतिरिक्त समाज सेवी श्रीमती दीक्षित द्वारा महापुरुषों की जीवनी से संबंधित पुस्तकों का वितरण करते हुए उनको उन महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
   इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ,जेलर राघवेंद्र सिंह, उप जेलर वसंत कुमार शर्मा उपस्थित रहे।अंत में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने समाजसेवियों की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision