Latest News

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

कालपी पुलिस ने फोरलेन के पॉच लोगो के विरुद्ध की शांत भंग की कार्यवाही।#Public statement


विष्णु चंदसौलिया की रिपोर्ट

उरई। कालपी नगर से निकली फोरलेन सड़क के किनारे वने  धार्मिक स्थलों को जनता व प्रशासन के सहयोग से हटाये जाने के दो माह बीतने के बाद नेशनल हाइवे प्राधिकरण द्वारा काम शुरु न किये जाने को लेकर सड़क पर रोज लग रहे जाम को लेकर पुलिस ने हाइवे के पॉच अधिकारियो को शान्त भंग मे पाबन्द किया है ! फोरलेन सड़क के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों व अतिक्रमण को प्रशासन व नगर की  जनता के सहयोग से हटाये जाने के दो माह बीतने के बाद जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के कहने के बाद भी आज तक फोरलेन प्राधिकरण द्वारा सड़क व ओवर ब्रज निर्माण कार्य न कराये जाने पर आये दिन लग रहे जाम से पुलिस व जनता परेशान है ! उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला व सीओ सुवोध गौतम के द्वारा बार,बार कहने के बाद भी फोरलेन प्राधिकरण के द्वारा कार्य न कराये जाने पर उक्त अधिकारियो को गुरुवार को कोतवाली कालपी मे तलब किया गया तथा खरी खोटी सुनायी वही कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने कहा कि आये दिन सड़क पर जाम लगता हैं जिससे पूरे दिन हमारा फोर्स जाम खुलवाने मे लगा रहता है !  वही पुलिस ने  उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला के आदेश पर फोरलेन के डीजी प्रभाकरन,घनश्याम गनेशन,डी.एन.त्रिपाठी,तिरपुति शर्मा सहित पॉच इं.के विरुध्द थाने मे शान्त भंग की कार्यवाही की है ! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision