वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
बिग ब्रेकिंग
फिर धरा गया फिरौती वाला गैंगगैग के साथ मिलकर करते थे लूट
कानपुर :थाना कल्याणपुर के सतीश कुमार सिंह व पुलिस बल की गठित टीम के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में दिनांक 5 /12/ 18 को वादी मुकदमा श्री रूप किशन रैना पुत्र स्वर्गीय श्री पृथ्वी नाथ रैना निवासी 1151 बी एम ब्लॉक काकादेव थाना कल्याणपुर कानपुर नगर द्वारा दिनांक 4:12 18 को शाम 6:35 बजे मोबाइल नंबर
940 540 9437 से फोन पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए दो 2 करोड़ की फिरौती मांगने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 13 42 / 18धारा 387 ,504, 507 के तहत पंजीकृत कराया गया था
विवेचना के फलस्वरूप सर्विलांस टीम व मुखबिर का सहयोग लेकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए
दिनांक 10:12 18 को समय 2:30 बजे प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर सतीश कुमार सिंह और उनके हमराही पुलिस फोर्स व प्रभारी निरीक्षक फजलगंज श्री रंजीत राय और उनके हमराही पुलिस फोर्स के द्वारा अभियुक्त गण प्रफुल्ल सिंह सेंगर और रौनक पुत्र स्वर्गीय अनिरुद्ध सिंह निवासी 17 न्यू एल आई जी सिंगल स्टोरी -2 थाना बर्रा कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष व आशीष तिवारी उर्फ आशु पुत्र श्री श्याम बाबू तिवारी निवासी केबी 222 बर्रा 2 थाना बर्रा कानपुर नगर को गोपाल टावर के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व पल्सर काली रंग की के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अपराधी गण ने बताया कि घटना को अंजाम दिया मोबाइल को हम दोनों ने मिलकर दिनांक 3:12 18 को 7:30 बजे शाम पानी की टंकी के पास इस्पात नगर इंडस्ट्रियल एरिया पनकी एक लड़के से लूटा था इस संबंध में थाना पनकी ने बताया कि मोबाइल लूट के संबंध में थाना पनकी पर मुकदमा संख्या 507/ 18 धारा 394 में पंजीकृत किया गया है
इसी मोबाइल से हम लोगों ने रैना को धमकी देकर २ करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे और कई बार धमकी दी थी तथा रौनक ने बताया कि वर्ष 2012 में रंगदारी मांगने वालों लूट के इरादे से हमने कुछ साथियों के साथ एम के रैना के घर में जाकर घुस गए थे जिसमें विरोध होने पर पिस्टल से फायरिंग करते हुए पकड़े जाने के डर से मौके से भाग गए थे पूछताछ में अपराधी ने बताया कि हम लोग महंगे शौक पूरा करने के लिए वार्षिक धनवान बनकर नाम कमाने के लिए षड्यंत्र कर यह घटना को अंजाम दिया था अपराधी शातिर हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें