Latest News

मंगलवार, 11 दिसंबर 2018

आटा पुलिस ने काटने के लिए ले जा रहे कन्टेनर सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।#public statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

  उरई।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एएसपी के निर्देशन में सीओ कालपी के नेतृत्व में आटा पुलिस ने उन्नाव मे कटने जा रहे दो दर्जन से अधिक गोवंश को मय कन्टेनर बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
  पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि आटा थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अपराधियों की छानबीन के क्रम में हाइवे तिराहे लकी पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि उरई तरफ से कानपुर की ओर एक कंटेनर आ रहा है जिसमें कुछ गोवंश कटने के लिए जा रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर आटा थानाध्यक्ष सतर्क हो गए और उरई से आने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे इसी बीच एक कंटेनर उरई की ओर से आते हुए दिखाई दिया।पुलिस ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रुकने के बजाए पुलिस को कुचलने का प्रयास किया।उसके बाद चालक ने कंटेनर को पेट्रोल पंप के आगे 500 मीटर आगे जाकर पोल्ट्री फार्म के पास कंटेनर रोक दिया।आटा थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, राम प्रकाश मुख्य आरक्षी शकील अहमद एवं अन्य पुलिस बल के साथ कंटेनर नंबर एन एल 01 L /2198 तथा उसमें बैठे इश्तिखार अली पुत्र लियाकत अली निवासी धन्नी कोखराज, कौशांबी, पप्पू उर्फ कमाल पुत्र मुन्ने कुरेशी व जमाल पुत्र मौला निवासी गण दलेल नगर थाना अजीतमल ,औरैय्या को गिरफ्तार कर लिया इनके पास से पुलिस ने दो तमंचा315 बोर, चार जिन्दा कारतूस बरामद किए।तथा कंटेनर मे कटने के लिए जा रहे 27 बैल बरामद किए। जिनको पुलिस ने स्थानीय गौशाला भेज दिया।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी के अलावा3/25व 3/5 क/8 गोवध अधिनियम11(घ)पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
  पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उक्त गोवंश(बैल)को हम लोग इनको कटवाने के लिए उन्नाव ले जा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision