कानपुर : आज दिनांक 7/12/18 को कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सयुंक्त मंत्री( पुस्तकालय) पद हेतु दुर्गेश कुमार सक्सेना जी का नामांकन दिनांक 6/12/18, 7/12/18 समय 11:00 बजे स्थान DM कार्यालय से होना सुनिश्चित हुआ है।
जहाँ पर चुनाव संगठन के सभी महिला वकीलों व अन्य वकीलों ने मिल कर हर्ष और उल्लास के साथ दुर्गेश कुमार जी को सम्मान सहित माला पहना कर जुलूस निकाला गया। नामांकन दो दिन पूर्ण रूप से हुआ। दुर्गेश जी को नामांकन पद हेतु चुनें जानें पर वहाँ उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थीं।
सभी लोगों ने अपनी खुशियां उन्हें मलार्पण कर दर्शायी व सभी लोग जुलूस में शामिल रहे।जुलूस में उपस्थित लोग सिद्धगोपाल अवस्थी,रमा शुक्ला,मंत्रीआशा साहू(पुस्तकालय),मंत्री विकास सिंह(पुस्तकालय),संजय कुमार सक्सेना,नीरू चौहान, सोनल गौड़, निशा सिंह, राशिद,संजय अग्रवाल,जितेंद्र सिंह कटियार,अभिषेक पांडेय, अजय तिवारी समस्त अधिवक्ता रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें