पूरे प्रदेश में लागू होने जा रहा है यह फार्मूला
डीआईओएस भी राष्ट्रीय पुरस्कार से नामित हुए
उरई। नन्हा कलाम और पुरातत्व छात्र परिषद का गठन करके पूरे प्रदेश में एक नया संदेश पहुंचा ताकि जो शिक्षा लुप्त हो रहीं थी उसको नए आयाम मिलें। वहीं जीआईसी उरई में पुरातत्व छात्र परिषद का गठन करके लोगो में जागरूकता लाकर और शिक्षा की धरोहर को सुरक्षित करने के लिए जो प्रयास किए है वों सराहनीय है और इसकी वजह से यह व्यवस्था पूरे प्रदेश सहित देश में लागू करने के लिए शासन ने अगले कदम उठाने का निर्णय लिया है।
उक्त जानकारी से अवगत कराते हुए डीआईओएस भगवत पटेल ने बताया कि जनपद जालौन में सम्पन्न होने वाला शैक्षिक नवाचार कौन बनेगा नन्हा कलाम जिलाधिकारी जालौन डा.मन्नान अख्तर का द्वितीय महत्वपूर्ण नवाचार है जो कि आज ख्याति अर्जित करने के बाद प्रदेश स्तर पर लागू होने जा रहा है जबकि अभी हाल में ही उनके द्वारा क्रियान्वित नवाचार पुरातन छात्र परिषद जो कि जनपद के राजकीय इं.कालेज के पुनरोद्वार के लिए प्रारंभ किया गया था। जिलाधिकारी श्री अख्तर के संरक्षण में शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा ६ से लेकर १० तक पूरे जनपद में लगभग ४० हजार बच्चों की प्रतिभा खोज परीक्षा कौन बनेगा नन्हा कलाम संपूर्ण देश में एक अनूठे नवाचारात्मक ख्याति अर्जित कर रहा है इस हेतु अभी हाल में ही न्यूपा न्यू दिल्ली इस जनपद के जिला डीआईओएस भगवत पटेल को इस शैक्षिक नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामित किया गया। ज्ञातव्य हो कि २४ दिसंबर को लखनऊ में प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उप्र सरकार कुमार कमलेश एवं डायरेक्टर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद अन्ना वि.दिनेश कुमार के समक्ष जिलाधिकारी एवं डीआईओएस का इस संबध में एक विस्त्रत प्रस्तुतीकरण आयोजित किया गया था। इस ब्रहद कार्य के लिए जिलाधिकारी जालौन सहित डीआईओएस ने इस प्रतियोगिता को रूपायित करने में जुटी अपनी नन्हा कलाम टीम को बधाई संदेश भेजा।
चीफ सेकेट्ररी साइंस टेक्रोलाजी कु.कमलेश के साथ नन्हा कलाम और पुरातत्व छात्र परिषद के मामलें में गुफ्तगू करते जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर व डीआईओएस भगवत पटेल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें