उरई ।रात में खेत में मटर में पानी लगा रहे किसान की ठंड लगने से
मौत हो गयी , प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगरा निवासी किसान संतोष
प्रजापति 48 वर्ष अपने खेत में लगी मटर की फसल में आज सुबह मुंह अंधेरे
पानी लगाने गया था वहीं पर सर्दी लग जाने के कारण खेत पर ही मौत हो गई
सुबह जब अन्य किसान खेतों पर पहुंचे तो संतोष का शव देख कर दंग
रह गये तुरंत किसानों ।ने परिजनों को खबर दी , मृतक संतोष की पत्नी ममता के अलावा
चार लडकियां भी हैं जिनमें ज्योति 22 वर्ष विवाहित है दीप्ती 17 वर्ष माधुरी 13 वर्ष CT
दीपिका 8 वर्ष हैं उल्लेखनीय है कि मृतक के पास केवल आधा बीघा जमीन है और
उसकी माली हालत काफी दयनीय है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें