विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई।उरई जीआरपी थाने में नियुक्त उपनिरीक्षक ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।घायल उपनिरीक्षक को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ हालत खराब होने पर कानपुर रिफर कर दिया।
घटना के संबंध में पता चला है कि जीआरपी उरई थाना मे उप निरीक्षक मोहित दुबे नियुक्त थे ।पिछली रात निरीक्षक सैनी पुष्पक ऐक्सप्रेस की चैकिंग के लिए मोहित को आरक्षी से बुलाया तो आरक्षी ने कमरे में जाकर देखा कि मोहित खून से लथपत पड़े हैं।सिपाही ने जाकर इंस्पेक्टर को बताया तो हडकंप मच गया।आनन फानन मे घायल मोहित को जिला अस्पताल उरई ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने गंभीरता को देखते हुए कानपुर रिफर कर दिया इसके बाद कानपुर से लखनऊ ले जाया गया।किंतु बताया गया है कि उप निरीक्षक की रास्ते में ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि उपनिरीक्षक मोहित ने उरई मे अधिकारियों को बताया कि वह पारिवारिक उलझनो के कारण हमने आत्महत्या करने का प्रयास किया है बताया जाता है कि मोहित की अभी शादी नहीं हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस अधीक्षक झांसी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन ने अस्पताल पहुंच कर घायल दरोगा का हालचाल देखकर उपचार की व्यवस्था देखकर उचित निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें