शावेज़ आलम की रिपोर्ट
आज दिनांक 24/12/2018दिन सोमवार को यूनाइटेड पब्लिक स्कूल मे क्रिसमस ईव' उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया सबसे पहले नृत्य के माध्यम से बच्चों ने प्रभु की वंदना की इसकेबाद क्रिसमस बोनांजा-फैशन सो मे छोटे छोटे बच्चों ने अपने प्यारी प्यारी अदाओं से उत्सव की रौनक औऱ भी बड़ा दी
इंसानियत से बड़ कर औऱ कोई धर्म नहीं 👇👇👇👇👇
नुक्कड़ नाटक द्वारा ये संदेश दिया गया की इंसानियत से बड़ कर कोई धर्म नहीं है नुक्कड़ नाटक इतना शानदार था की वहा पर मौजूद सभी अतिथियों को ताली बजाने पर मज़बूर कर दिया सभागर मे उपस्तिथ सभी के चेहरो पर एक जोश भरी मुस्कुराहट बिखेर दी
सेंटा क्लाज ने बांटे गिफ्ट 👇👇👇👇
सेंटा क्लाज ने गीत संगीत बीच प्यार भरे तोहफे दिए जिसे पाकर सभी बच्चे बहुत प्रसन्न हुए
गणित के शिक्षक को किया गया सम्मानित 👇👇👇👇
गणित विषय के शिक्षक श्री शहिद खान को शिक्षा के क्षेत्र मे उनकी उपलब्धियो के लिए विशेष पुरुस्कार देंकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत मे विध्यालय के सचिव इन्द्र मोहन रोहतगी ने अपने सुन्दर वचनों से ईसा मसीह के सन्देश को बताया की अहिंसा प्रेम औऱ त्याग ही मनुष्य को इंशान बनाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें