Latest News

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

नगर निगम के अधिकारियों का खेल गरीबों को हटाओं,अतिक्रमण कर तोड़ी गरीबों की दुकानें जिम्मेदार बैठे आँखो पर चश्मा चढ़ाए।#Public statement



कानपुर : आज 3-12-18 को नगर निगम विभाग ने केनाल रोड़ से एक्सप्रेस रोड़ शनिदेव मंदिर तक विगत दो  दिनों से लगातार अतिक्रमण अभियान चल रहा हैं जहाँ पर सरकारी अधिकारियों की करतुते साफ नजर आती हैं।

 हम आपको बताते चले की बीते कुछ दिनों पहले नगर निगम विभाग ने कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय के साथ मिल कर अतिक्रमण अभियान चलाया था।

 जहां पर उन्होंने भी गरीबों के आशियाने और दुकानों को उजाड़ा था।

वैसे ही आज भी अतिक्रमण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने केवल गरीबों पर ही अतिक्रमण अभियान चलाया।

सूत्रों से पता चला की वही पर स्थित जयसवाल नाम के व्यक्ति की सीमेन्ट, मौरंग की दुकान हैं और वो बड़े मठाधीश हैं और वहाँ के पार्षद जो की वो भी जयसवाल ठहरें उनसे ताल्लुक रखतें हैं। क्या जयसवाल जी का पार्षद जयसवाल के साथ गहरा रिश्ता हैं जो उनकी सड़कों तक फैली सीमेंट मौरंग की दुकान को नहीं हटवाया।

और उनकी दुकान पर अतिक्रमण नहीं चलाया।आखिर क्यों? वही पर बनी मोबाइल, व अन्य अवैध पक्की दुकानों को भी छुआ तक नहीं,

क्यों आखिर गरीबों की ही दुकानों को आसानी से हर बार तोड़ा जाता हैं।समझ में ही नहीं आता की क्या *सरकार गरीबी हटाना भारत से चाहती हैं या गरीबों को ही हटाना*,ये अतिक्रमण अभियान गरीबो पर ही हर बार चलते हैं अवैध पक्की दुकानें सड़कों पर रहिसो की बैखोफ खड़ी रहती हैं।

इनकी दुकानों तक अतिक्रमण वालों की नजर जाती ही नहीं हैं।क्या ये सरकारी अधिकारी तब अपनी आँखों पर काला चश्मा पहन लेते है।

आज वहाँ पर स्थित गरीबों की ही दुकानें फिर से अतिक्रमण कर तोड़ दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision