Latest News

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

शीतकालीन जेल ओलंपियाड पर परिवहन मंत्री ने बन्दियों की हौसला अफजाई की।#public statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

उरई।शीतकालीन जेल ओलंपियाड के तीसरे दिन परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बन्दियों की हौसला अफजाई की।
  परिवहन मंत्री जी ने बन्दियों के कल्याण के लिए जेल के अंदर विभिन्न कार्यक्रमों/स्वरोजगार प्रशिक्षणों वार्षिक ओलंपियाड कराए जाने के लिए कारागार प्रशासन उरई की सराहना की।परिवहन मंत्री ने बन्दियों के संबोधन में सत्चिंतन ,सदविचार एवं अच्छे साहित्य का पठन पाठन करके आप जेल में व्यतीत होने वाले समय का सर्वोत्तम उपयोग कर सकते हैं,एवं रिहा होकर आप समाज की सेवा कर सही अर्थों मे मनुष्य जीवन सफल बना सकते हैं।उक्त अवसर पर मंत्री जी ने स्वामी विवेकानंद के कई संस्मरणों को सुनाकर बन्दियों को सदाचार पालन करने के लिए प्रेरित किया।जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कारागार के सभी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision