आज दिनांक 24.12.18 की सुबह समय लगभग 04:20 बजे मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-200/18 धारा-392 भादवि थाना बजरिया का वांछित अपराधी फजलगंज से अफीमकोठी की तरफ अपने एक साथी के साथ जा रहा है। सूचना पर प्र0नि0 सीसामऊ मय फोर्स जरीब चौकी पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये, पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर पीछे मुड़कर भागने लगे, पुलिस द्वारा पीछा किया गया जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें एक बदमाश के बांए पैर में गोली लगी जिससे घायल होकर गिर गया एवं दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल से नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम अमर दीप उर्फ माइकल थापा पुत्र प्रेम चन्द्र सोनकर उम्र करीब 37 वर्ष नि0 103/132 कर्नलगंज थाना बजरिया कानपुर नगर बताया। जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लगभग 01 दर्जन से अधिक लूट, चोरी, गैगस्टर आदि के मुकदमें पंजीकृत है। मौके से 01 अदद चोरी की एक्टिवा स्कूटी बिना नंम्बर की, 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।जिसे इन अन्य धाराओं में मु0अ0सं0-109/02 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट
मु0अ0सं0-42/03 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना बजरिया में पंजीकृत कर कारागार भेजगीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें