Latest News

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने पर सीओ कोंच को शासन ने स्थानांतरित किया।#public statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
 
   उरई। पिछले दिनों राम मंदिर को लेकर सीओ कोंच संदीप वर्मा ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद जिले के हिन्दू संगठनों मे उबाल आ गया था। और हिन्दू संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सीओ कोंच को सस्पेंड करने की मांग की थी। किंतु पुलिस अधीक्षक ने सीओ का बचाव करते हुए पत्रकारों को बताया था कि वह पोस्ट किसी ने सीओ के नाम से पोस्ट डाल दी है।
  उसके बाद पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद ने सीओ के न हटने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था, इसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने विश्व हिंदू परिषद को यह कह कर धरना समाप्त करवा दिया था कि सीओ कोंच ने फेसबुक पर की गई टिप्पणी पर गलती मान ली है।
   किंतु शासन ने सीओ कोंच के इस कार्य को गलत मानते हुए आज सीओ कोंच को स्थानांतरित कर दिया है।और अनुसंधान केन्द्र लखनऊ अटैच कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision