उरई जालौन ट्रैफिक पुलिस के जाबाज सिपाही करण सिंह यादव बहादुरी दिखाते हुए बीरेंद्र यादव को दबोच लिया इसी करण सिंह भांग निकला इसके बाद करण सिंह ने दौडकर पुनः उसको दबोच लिया और कोतवाली पुलिस को सोप दिया तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर।बुलेरो गाड़ी का नंबर यू पी 92/42यह गाड़ी राम प्रकाश नामक व्यक्ति की है जोकि बघौरा का निवासी है वही बाइक
चालक की हालत गंभीर बनी हुई है जिला चिकित्सालय ने मरीज वाइक चालक रोहित कुमार आयु 25वर्ष को देखते ही
बाइक चालक कानपुर रिफर।
बोलेरो ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस करण सिंह यादव ने दौड़कर पकड़ा।।
उरई कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन बघौरा रोड की घटना।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें