Latest News

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

रेलवे बोर्ड ने ट्रेनो के पहिये थामे।#public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

ट्रेन बंद होने से यात्रियों के सामने संकट गहरायासूना पड़ा रहता है कालपी रेलवे स्टेशन।

 उरई ।जालौन ।रेलवे बोर्ड के द्वारा बंद कर देने से कालपी के यात्रियों के सामने दिक्कतें पैदा हो गई हैं। सरकार के इस फैसले से जनता में आक्रोश गहराता जा रहा है।
विदित हो कि लखनऊ को सुबह जाने के लिए झांसी लखनऊ पैसेंजर ट्रेन व इंटर सीटी एक्प्रेस का ठहराव कालपी रेलवे स्टेशन में था। लेकिन कोहरे का हवाला देकर इसे 2 महीने के लिए विभाग के द्वारा बंद कर दिया है। इसी प्रकार बरौनी ग्वालियर आदि के फेरो में कमी कर दी गई है। बार एसोसिएशन कालपी के पूर्व अध्यक्ष कु. राजेंद्र सिंह ने बताया कि कालपी में एक तो गाडिय़ों का स्टापेज कम है। इसके बावजूद रुट मे चलने वाली ट्रेनों को बंद कर देने का निर्णय बहुत ही खराब है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि बीती सरकार ने रेलवे के विकास तथा यात्रियों की सुविधाओं के लिए तमाम कार्य किये हैं। लेकिन वर्तमान सरकार ट्रेनों को बंद करा कर यात्रियों को परेशान करने में तुली है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व श्रीवास्तव, जमाल अंसारी, अब्दुल मतीन, राजकुमार, संतोष अहिरवार, राजू साहू आदि दैनिक यात्रियों ने रेल मंत्री एवं उच्च अधिकारियों से मांग की है कि ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करके कालपी स्टेशन में यात्री सुविधाएं दिलाई जाये।
 स्टेशन मास्टर उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि ये गाड़िया रेलवे बोर्ड के द्वारा बन्द की गई उच्च अधिकारियों को पत्राचार भेज कर जल्द ही ट्रेन शुरू कराने की मांग की जायेगी।समाजवादी पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिंह चौहान प्रधान प्रतिनिधि उरकराकला ने बताया कि झांसी कानपुर ट्रैक से गुजरने वाली लंबी दूरी की दर्जनों ट्रेनें कालपी रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज नहीं है। लखनऊ लोकमान्य तिलक, गरीब रथ एक्सप्रेस, पटना इंदौर एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, लखनऊ पुणे एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस ट्रेने जो कालपी रेलवे स्टेशन में रुकती तक नही है। ऐतिहासिक एवं व्यापारिक रूप विख्यात कालपी नगरीय के स्टेशन में लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव कराया जासके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision