उरई जालौन: कोतवाली क्षेत्र शहर से मजदूरी करके बाइक से सवार होकर ग्राम मुहम्मदाबाद जाते समय हाईवे रोड पर तेजगति से आ रहे ट्रक के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमें सवार एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जिसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार डकोर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मुहम्मदाबाद निवासी बृजेन्द्र सिंह 40 वर्ष पुत्र शयामकरन व उदयवीर 45 वर्ष पुत्र मोहनलाल दोनों शहर से मजदूरी करके शाम 6 बजे बाइक से सवार होकर गांव की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में हाईवे रोड पर तेजगति से आ रहे ट्रक के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये जहां पर उदयवीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जिसकी भी चिंता जनक हालत देख डाक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कालेज रिफर कर दिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें