युवा नेत्री हिना अहमद के नेतुत्व मे प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी लोहिया ने कैंडल मार्च निकालकर संजली को विनम्र श्रद्धांजलि दी
औऱ मांगा न्याय
प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर की युवा नेत्री हिना अहमद के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने जिंदा जला कर मार दी गई आगरा की कक्षा 10 की छात्रा संजली को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया संजली को श्रद्धांजलि अर्पित की
हिना अहमद ने योगी सरकार पर जम कर हमला बोला 👇👇👇
हिना अहमद ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए क़हा न बहन सुरक्षित न माये सुरक्षित है योगी तेरे राज्य मे सिर्फ गाये सुरक्षित है आये दिन पुलिस औऱ बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो रहीं है औऱ बदमाशो क़ा हाफ एनकाउंटर भी हो रहा है उसके बावजूद अपराधियो के हौसले इतने बुलन्द कैसे है कही न कही एनकाउंटर पर प्रश्नचिन्ह लगाते है चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाली इस सरकार में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं ताज नगरी में 2 दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जो कि इस बात का प्रमाण है कि इस सरकार मे बहन बेटियां सुरक्षित नहीं उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार की एंटी रोमियो स्क्वाड कहाँ है एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती हैं वही दूसरी तरफ अपराधियो के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन दहाड़े बहन बेटियों को ज़िंदा जला दिया जाता हैं
हिना ने क़हा अगर संजाली के घर वालो को इंसाफ नहीं मिला तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पूरे प्रदेश मे आंदोलन करेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें