Latest News

रविवार, 23 दिसंबर 2018

कानपुर कैंट क्षेत्र में स्थित मस्जिद को तार व सीमेंट के खम्बे लगाकर उसे बंद करने को लेकर विरोध किया।#public statement


अनुप हजरिया की रिपोर्ट

कानपुर: आज दिनांक23/12/18 कैंट क्षेत्र में स्थित पलटन काली  बनिया बाजार में बहुत पुरानी मस्जिद है।जहां पर आजादी के बाद से रोज पाँच वक्त की नामाज अदा की जाती है। 

जिसे कुछ लोगो ने मस्जिद को तार व सीमेंट के खम्बे लगाकर उसे बंद कर दिया।जिसका विरोध कर विधायक सोहिल अंसारी के साथ शहर के काजी मौलाना आलम रजा नूरी व छावनी क्षेत्र के नागरिकों ने मिल कर माँग किया।

 की इस मस्जिद में नामाज हेतु नमाजियों के लिये रास्ता खोला जाए।इस पर ब्रिगेडियर द्वारा तुरन्त रास्ता खोलें जाने का आदेश कर तार व सीमेन्ट के खम्बे सेना द्वारा हटा लिये गए है।

जिसकी मंजूरी कैन्ट के (अध्यक्ष) ब्रिगेडियर ने दे दी।जिससे क्षेत्र की मुस्लिम जनता में खुशी का माहौल बन गया।और सब ने अपनी अपनी खुशी व्यक्त की।

जिसमें छावनी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक प्रतिनिधि मंडल में मा0 सोहिल अख्तर अंसारी,मौलाना आलम रजा खाँ नूरी, नदीम सिद्दीकी, सतीश वाल्मीकि, असद उल्लाह, आदि लोग शामिल थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision