विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई, आगरा में दलित छात्रा संजलि जाटव की पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की घटना के विरोध में भारतीय बहुजन महिला संघ जनपद जालौन के आवाह्न पर तथा अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से आज रविवार को नगर में इलाहाबाद बैंक चौराहा से अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक कैंडिल मार्च निकाला व संजलि को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैंडिल मार्च में महिलाएं,युवा,बच्चे संजलि हत्याकांड की सीबीआई जांच कराओ,संजलि को न्याय दो-न्याय दो,संजलि के हत्यारों को फांसी दो-फांसी दो,अंजलि हम शर्मिंदा हैं,तेरे कातिल जिंदा हैं,निकलो बाहर मकानों से जंग लड़ो बेईमानों से,
उठो बहुजनों हो जाओ तैयार कब तक सहोगे अत्याचार ।
आदि नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे तथा उक्त नारे लिखी तख्तियाँ व कैंडिल लेकर चल रहे थे।
कैंडिल मार्च में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,हिलाल वेलफेयर सोसायटी,भीम आर्मी व SC/ST,OBC बेसिक,माध्यमिक,उच्च शिक्षा के शिक्षकों,कर्मचारियों,मिशनरी
युवाओं,छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें