Latest News

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

ट्रेन से कट कर हुई युवक की मौत।#public statement


कानपुर से संवादाता- पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कानपुर:- पनकी थाना अंतर्गत साइड-2 पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी छेत्र के बगल से जा रही झांसी रेलवे लाइन पर एक 37 वर्षीय युवक रवी तिवारी की ट्रेन की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी जोकि मर्दन पुर मे अपने भाई शशिकांत तिवारी संघ रहता था जोकि शादी शुदा था लेकिन काफी समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था व पल्ले-दारी का काम करता था क्षेत्रीय लोगो द्वारा रवी के ट्रेन से कटे होने की सूचना रवी के चाचा ऋषि तिवारी को दी गयी जिन्होने घटना क्रम मे पहुंचकर बताया की रवी को दौरे आते थे जिससे वह कभी भी कही भी चक्कर खा कर गिर जाता था सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूंछ-तांछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।


1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision