Latest News

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

अज्ञात कारणों के चलते युवक की संदिग्ध मौत।प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है।#public statement

विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

उरई। एक युवक (नासिर) उम्र 32 बर्ष की अज्ञात कारणों से हत्या हो गई है घटना मध्य रात्रि की बताई जा रही है सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अगर स्थानीय सूत्रों की मानें तो मामला आशनाई का भी हो सकता है मुहल्ले में ही कुछ लोगों को दबी जुबान से कहते भी सुना गया कि मृतक की पत्नी के बंगरा निवासी किसी व्यक्ति से नाजायज संबंध थे शायद इसीलिए तो नहीं नासिर की हत्या कर दी गई पुलिस का कहना है कि मृतक के गले में कुछ निशान भी मिले हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि गला घोंट कर हत्या की गई हो फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही या परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision