विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई ।अनुसूचित जाति, वित्त विकास निगम लिमिटेड लखनऊ के अध्यक्ष डा०लाल जी प्रसाद निर्मल आगामी 17 दिसम्बर को एक दिवसीय दौरे पर जनपद जालौन आ रहे हैं।जिसमें वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ पत्रकारों से रुबरु होंगे।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति, वित्त विकास निगम लि० के अध्यक्ष डा०लाल जी प्रसाद निर्मल 17 दिसम्बर को लखनऊ से उरई आकर 11.30 बजे जनपद के अनुगम अधिकारियों के साथ निगम योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
वहीं सर्किट हाउस में12 बजे पत्रकारों से वार्ता करेंगे।तत्पश्चात 1 बजे राधा पैलेस उरई मे हाथ से मैला उठाने वाली महिलाएं जिन्हें अस्वच्छ पेशे से विमुक्त कर पुनर्वासित किया गया है उनके सम्मान समारोह में शामिल होंगे।इसके बाद अध्यक्ष जी वापस लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें