विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई।जिला स्वास्थ्य समिति जालौन द्वारा विद्यालयों में खसरा/ रुबैला का टीकाकरण छात्र छात्राओं मे किया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वास्थ्य टीम ने ग्राम पिपरायाँ के प्राथमिक विद्यालयों में एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों का टीकाकरण किया।प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मे 67 छात्र छात्राओं का टीकाकरण एवं प्राथमिक कन्या विद्यालय में 72 का टीकाकरण करके उनको प्रमाण पत्र दिए गए।
टीकाकरण कार्यक्रम में विजय लक्ष्मी एल एच वी सुपरवाइजर के साथ विद्या वती एल एच वी,प्रियंका एल एच वी,कौशल्या आशा बहू,मंजू देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,श्री मती अनुसुइया आशा बहू ,श्री मती कन्ती देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान श्री मती ऊषा देवी भी मौजूद रहीं।इस दौरान कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक भानु प्रताप सिंह ने सभी बच्चों का टीकाकरण कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें