उरई।दिनांक 17-8-18 को बीरेंद्र सिंह ने कालपी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 12/13-8-18 की रात्रि में ट्रक नंबर यूपी77 AN. 4313 उसके ड्राइवर व हैल्पर भोगनीपुर से ईंटें लादकर मध्यप्रदेश जा रहा था, जिसे रिक्सा के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रक में सवार होकर ड्राइवर व हैल्पर को व माल सहित ट्रक अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर व हैल्पर के हाथ पैर बाँध कर जोल्हूपुर के पास फेंककर ट्रक लूट ले गए थे।सूचना के आधार पर कालपी थाना में धारा 392 आईपीसी मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ कालपी सुबोध गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कालपी, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम को लगाया गया।
आज प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, एस एस आई अरुण कुमार मय हमराही वांछित/इनामियां ,वारंटी थाना कालपी जोल्हूपुर मोड़ पर थे तभी प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक महेश दुवे मय हमराही फोर्स मिले और आपस में वार्ता करने लगे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ट्रक लूट मे वांछित अभियुक्त रंजीत सिंह जो कदौरा रोड पर रेलवे क्रासिंग के आगे निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास सवारी के इंतजार में खड़ा है।सूचना के आधार पर जब अभियुक्त के पास पहुंचे तो वह अचानक पीछे मुड़कर खेतों की तरफ भागने का प्रयास किया तो पुलिस बल ने घेर कर पकड़ लिया।पुलिस को उसकी जामा तलाशी मे एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त रंजीत सिंह ने बताया कि मेरी दोस्ती समीर उर्फ राजू पुत्र अहमद खान थाना नबाव गंज जिला इलाहाबाद से है हम लोग एक दूसरे के घर आते जाते हैं और समीर के अन्य दोस्त सत्येन्द्र पाल सिंह उर्फ कालू ,सुमित उर्फ मोतीलाल, विक्की प्रसाद एन हारून से भी मेरी दोस्ती हो गई थी।समीर कई बार कई जिलों से लूट व अन्य मुकदमों में जेल गया था।उसने मुझे 50 हजार रुपए देने का लालच दिया था मैं उसकी बात मे आकर दिनांक 12-8-18 को समीर व अन्य साथियों के साथ ट्रक लूटा था।जिसमें मेरे पांच साथी गिरफ्तार हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें