विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई - आगामी 9 दिसंबर को शिवपाल सिंह यादव द्वारा बनायी गयी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के द्वारा लखनऊ में एक विशालतम जन आक्रोश रैली का आवाहन किया गया। जिसको लेकर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष व फैंस एसोसिएशन के नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों में रैली को सफल बनाने के लिए अपनी जी जान कोशिश कर रहे हैं। जिसको लेकर आज जिला जालौन स्थान उरई में भी शिवपाल फैंस एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दीपू त्रिपाठी व संगठन टीम ने भी रैली को सफल बनाने के लिए गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया। जिसमें उनको इस जनसंपर्क का भरपूर साथ निभाने का आश्वासन मिला एवं लखनऊ में हो रहे विशाल जनआक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए सभी लोग एक साथ लामबंद हुए और अपनी पूरी ताकत को 9 दिसंबर में आयोजित रैली में जाकर उसे सफल बनाने में लगाएंगे। इस दौरान त्रिपाठी जी ने बंगरा, कुठौंदा, रेंडर, खकसीस, रूरा, चिड़िया, कुसमरा आदि ने जनसंपर्क किया। इस जनसम्पर्क के दौरान बलवान गुर्जर, छुन्ना निरंजन, लाखन निरंजन, मलखान यादव, रामेन्द्र त्रिपाठी, रिंकू गुर्जर, सोनू पाठक, पप्पू विश्वकर्मा, जीतू यागिक आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें