Latest News

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

दबंगों द्वारा जबरन भूमि पर कब्जा करने का आरोप।#public statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

  उरई।चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया निवासी बलबीर सिंह जादौन ने पुलिस अधीक्षक एवं सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग हमारी पैतृक भूमि पर जबरन कब्जा करने के साथ मेरी बोई गई फसल कर रहे हैं और रोकने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।
  एक संक्षिप्त भेंट मे बलबीर सिंह जादौन पुत्र कृष्ण स्वरूप सिंह निवासी ग्राम मुसमरिया ने बताया कि मौजा बिनौरा थाना चुर्खी मेरी पैतृक जमीन है जो कि मेरे नाम विरासतन मे दर्ज है।उस जमीन को हम पीढ़ी दर पीढ़ी से खेती कर रहे हैं तथा मेरा उक्त जमीन पर कब्जा है।हम लोग उस जमीन से अपने परिवार के भरण पोषण के लिए उपयोग करते हैं।किंतु हमारे ही गांव मुसमरिया के कुछ दबंग भूमाफिया राजेश सिंह पाल ,लल्लन सिंह, बीरपाल सिंह ,ज्ञान सिंह सहित सात आठ लोग मेरी बोई गई गेहूं और लाही की फसल बर्बाद कर खेत पर कब्जा करना चाहते हैं।
   बलबीर सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी की मृत्यु के बाद उक्त पैतृक जमीन में मेरी माता जी विमला देवी व भाई गंभीर सिंह के नाम दर्ज हैं।लेकिन उक्त भूमाफियाओं द्वारा फर्जी बैनामा दिखा कर खतौनी मे दर्ज कराने का प्रयास किया गया, जिसमें तहसीलदार कालपी ने 23/8/18 को जमीन नामान्तरण खारिज कर दिया।बलबीर सिंह ने अधिकारियों को बताया कि भूमाफियाओं ने उक्त बैनामा 1996 मे कराया और 18 साल बाद नामान्तरण के लिए क्यों प्रार्थना पत्र दिया।ऐसा लगता है कि यह लोग हमारी भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
    इस संबंध में थाना चुर्खी पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है क्यों कि पुलिस थाना जाने पर कुछ सुनती नहीं है।इसलिये मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision