Latest News

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

कानपुर कलक्टरगंज पुलिस ने टप्पेबाजी के स्मार्ट ईरानी गैंग का किया खुलासा।#public statement



कानपुर:आज दिनांक 19/12/18, 29/11/बीते दिनों ईरानी गैंग के अपराधी सदस्यों ने अपने आप को क्राइम ब्रान्च व सी•बी•आई• पुलिस अधिकारी बता कर सामान चैक करने के बहाने अभूषण व रुपये धोखा देकर चोरी कर लेते थे।और इन्हीं चोरों द्वारा व्यापारी प्रमोद कुमार नि0 57/26 सिरकी मोहाल का निवासी है जिसके साथ खत्री धर्मशाला के पास शातिर चोरों ने अपने आप को क्राइम ब्रान्च अधिकारी बता कर 07 अंगूठी सोने की,12820 रूपया नगद 2 चैन सोने की,6 कंगन,छोटी छोटी 20 डिब्बी में पत्थर अलग अलग कलर में,आदि अभूषण लूटे तथा चोरों के पास से अन्य 03 मोबाइल फोन,एक इनोवा गाड़ी, व 02 मोटरसाइकिल बरामद हुई।जिनको थाना कलक्टरगंज श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनन्त देव तिवारी के निर्देश व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर (पूर्वी) श्री राजकुमार,क्षेत्राधिकारी श्रीमती स्वेता यादव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18/12/18को समय 13:45 बजे रेलवे स्टेशन के पास कलक्टरगंज के एस•एच•ओ• धर्मेन्द्र सिंह एवं पुलिस बल व स्वाट टीम के द्वारा माल गोदाम के शेड नं0 02 के पास से1- अनवर मिर्जा उर्फ कबूली पुत्र महबूब मिर्जा निवासी छपड़ा जिला बारा राजस्थान उम्र 42 वर्ष,2-रियासत उर्फ रियाज पुत्र नन्ने खान निवास छपड़ा थाना छपड़ा जिला राजस्थान उम्र 35 वर्ष,3-पिल्लौर हुसैन निवासी छपड़ा थाना छपड़ा जिला बारा राजस्थान उम्र 36 वर्ष 4- मो0 अली पुत्र लियाकत अली निवासी भुसावल थाना मजारपेट जिला जलगाँव महाराष्ट्र उम्र 25 वर्ष इन शातिर चार चोरों को मुकदमा सं0104/18 धारा 379/420 भा0द0वि0 थाना कलक्टरगंज में पंजीकृत किया गया।जिसे गिरफ्तार करने में कानपुर पुलिस को भारी सफलता मिली। जिनमें से पाँच साथी ईरानी गैग के फरार है। पुछताछ के दौरान चोरों ने बताया की कानपुर नगर के बादशाहीनाका,फीलखाना,हरवंसमोहाल, क्षेत्रो व गैर जनपद महाराष्ट्र,राजस्थान, दिल्ली,मध्यप्रदेश,उत्तराखंड,और अन्य राज्यों में घूमकर अपराधी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision