उरई। जनसमस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए तहसील सभागार में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 125 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें फरियादियों की भीड़ रही जिसमे गौरीशंकर ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग ने शौचालय का पूरा पैसा मिलने से अधूरा पड़ा वही मुहल्ला चुर्खी बाल निवासी प्रदीप कुमार ने विवादित जगह पर अवैध निर्माण तथा फर्जी तरीके से नक्सा पास की शिकायत की वही अवैध जगह पर फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री आवास की धनराशि हड़प लिए जाने की शिकायत दर्ज की गई वही मुहल्ला पहलवान बाडा निवासी माधुरी पत्नी राजनारायण सोनी ने घर के बगल में अवैध नाली बना लिए जाने से मना करने पर दबंगों द्वारा गाली गलौच तथा मारपीट किए जाने की शिकायत की गई जिसमें राजस्व विभाग की 30, पुलिस विभाग की 15, विकास विभाग की 24, समाज कल्याण 3, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की एक एक, पूर्ति विभाग की 20, जल संस्थान जल निगम 6, बिजली विभाग 8, नगरपालिका 7, पशु, वन विभाग, नहर विभाग की एक एक समेत 125 शिकायत दर्ज की गई जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया इस मौके पर उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह, सीओ संजय शर्मा, तहसीलदार बृजेश वर्मा, बी डी ओ मनोज कुमार, लोकनाथ राजपूत, रविन्द्र भदौरिया, डा. मुकेश राजपूत, कोतवाल देवेन्द्र सिंह समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें