Latest News

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

अमृतसर ट्रेन हादसा ,जांच रिपोर्ट में दशहरा पूजा के आयोजक, गेटमैन को माना दोषी।#public statement


पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

➡अमृतसर:  रेल हादसे में मजिस्ट्रेट की जांच में नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन और दशहरा पूजा के आयोजकों को ‘‘विभिन्न भूल-चूक’’ के लिए दोषी ठहराया गया है। हादसे में करीब 60 लोग मारे गए थे।

बहरहाल, जांच रिपोर्ट में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को ‘‘क्लीनचिट’’ दी गई जो दशहरा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम आयोजन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार शाम को आदेश दिया कि अमृतसर ट्रेन हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए थे। जांच का जिम्मा जालंधर संभागीय आयुक्त बी पुरुषार्थ को सौंपा गया। उन्हें सरकार ने विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था।

मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की 300 पन्नों की रिपोर्ट पिछले महीने पंजाब के गृह सचिव को सौंपी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों ने पटरियों पर खड़े होकर इस आयोजन को देखने की गलती की जबकि आयोजकों ने रेलवे लाइन पर आयोजन करने और इसके लिए जरूरी सुरक्षा और संरक्षा संबंधी इजाजत नहीं ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision