सीएमओ ड़ा अल्पना वरतारिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी रुमों का किया निरीक्षण तथा स्टाफ को दिये आवश्यक निर्देश
उरई ।जलौन। सीएमओ ड़ा अल्पना वरतारिया ने जिला नोडल अधिकारी का सम्भावित निरीक्षण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा डाक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ! वही पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की 95 वी जयन्ती सुशासन दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 152 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा मरीजों को दवा वितरित की गयी !
जनपद जालौन की मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ा अल्पना वरतारिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक्सरारुम,खून टेस्ट रुम का निरीक्षण किया तथा गन्दगी पाये जाने पर नाराज हुई तथा सफाई करने का आदेश दिया ! इसके बाद दवा वितरण रुम के अभिलेखो को देखा तथा कुत्ता,बन्दर काटने के इंजेक्सनों की जानकारी ली तथा उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिये ! वही स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक अनूप अवस्थी ने भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व.अटल बिटहारी बाजपेयी की 95 वी जयन्ती सुशासन दिवस पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसका कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया ! ड़ा सुन्दर सिंह, ड़ा विनय पाण्डे ने 152 मरीजों का परीक्षण किया तथा जॉच की ! फार्माशिष्ट पुष्पेन्द्र सिह कुलदीप व विनोद सचान ने मरीजों को दवा वितरित की ! अधीक्षक ड़ा अनूप अवस्थी ने आये मरीजों को भारत आयुष्मान योजना की जानकारी दी ! उस दौरान सभी स्टाफ मौजूद रहा तथा अपनी ,अपनी जुम्मेदारी का पालन किया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें