पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कानपुर: कलक्टरगंज थाना अंतर्गत टाटमिल चौराहें पर 2 दिन पूर्व 4/12/18 को 3लाख 50हज़ार की टप्पेबाज़ी करने वाली महिला गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस लाइन में एसपी पूर्वी द्वारा किया गाया लूट का खुलासा जिस पर उन्होने महिलाओ से रुपये बरामद कर तीनो टप्पेबाज महिलाओ को गिरफ़्तार कर भेजा जेल।
साथी प्रेसवार्ता मे कहाँ गाया की खुलासा करने वाली टीम को दिया जाएगा 25 हज़ार का इनाम।
टप्पेबाज़ महिलाओ से पूंछ-तांछ के बाद आस-पास हुई कई घटनाओ को महिलाओ ने कबूल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें