Latest News

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

नोडल अधिकारी ने ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण।#public statement





(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।)28/12/18 उरई। नोडल अधिकारी ने पी.टी. सी तथा ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण। जिम्मेदारों को दिये सख्त निर्देश।शुक्रवार को दूसरे दिन शासन से नामित नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने कालपी तहसील क्षेत्र की दो बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को हिदायत दी कि निर्धारित अवधि के निर्माण कार्य को पूरा कराया जाये।
जनपद प्रवास के दौरान नोडल अधिकारी महेवा ब्लाक के बीहड़ क्षेत्र मंगरौल में निर्मित हो रहे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर(पीटीसी) का नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था पुलिस निर्माण निगम के सहायक अभियंता भान सिंह तथा अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पीटीसी के भवनों का 95% से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। परेड ग्राउंड के कार्यों के लिए 38 लाख रुपये की डिमांड भेजी गई थी। तमाम बार पत्राचार करने के बाद भी धनराशि आवंटित नहीं हुई है।  नोडल अधिकारी ने कहा कि पत्र भेजकर जल्द ही परेड ग्राउंड के लिए वजट आवंटित कराया जायेगा।
इसके पहले जोल्हूपुर मोड़ रेल क्रासिंग में जोल्हूपुर-हमीरपुर फोरलेन सड़क में निर्माणाधीन ओवरब्रिज की हकीकत से नोडल अधिकारी रूबरू हुई। उ.प्र राज्य सेतु निगम के इंजीनियरों उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के दौरान कार्य पूरा कराया जाये। जो भी समस्या आयेगी उसका समाधान कराया जायेगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी मिथिलेश सचान, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, तहसीलदार सालिकराम, कोतवाल सुधाकर मिश्रा आदि अफसर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision