Latest News

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

प्रशासन की कमजोरी,चोरों की सीनाजोरी।#public statement


 (शावेज़ आलम कें साथ अमित कौशल की रिपोर्ट)31/12/18 कानपुर चोरो ने अमन एंटरप्राइसेस फर्म की तिजोरी मे रखे 50लाख रुपए किये पार 👇👇👇👇


सुपारी व्यापारी कुसुम सेठिया का अमन एंटरप्राइसेज के नाम से मास्टर प्लाजा ,नयागंज में 3rd फ्लोर पर आफिस है जिसमे आज रात 31 दिसम्बर को चोरी हो गई


 सुबह जब फर्म के मैनेजर आफिस खोलने पहुंचा तब उसे चोरी की जानकारी हुई और उसने मालिकान को सूचना दी


सूचना पर एस पी क्राइम, एस पी ईस्ट, कलट्टरगंज थाना प्रभारी,  हरबंस मोहाल थाना प्रभारी, - सी. ओ, कलट्टरगंज घटना स्थल पे पहुंंची ओर गहन जाँच पड़ताल की औऱ फ़िर डॉग स्क्वायड एव फोरेंसिक टीम को भी जांच कें लिए बुलाया सी.ओ, कलट्टरगंज ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टि चोरी में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका है

आस पास कें दुकानदारों औऱ कर्मचारियो से पूछ ताछ की गयीं 👇👇👇👇👇👇👇

मार्केट के कुछ कर्मचारियों व पड़ोसी दुकानदारों से पूछताछ की गई है

फर्म कें मलिक ने 50लाख रुपए चोरी होने की बात कही 👇👇👇👇👇👇

फर्म कें मलिक कुसुम सेठिया ने
बताया चोरो ने करीब 50 लाख रुपए की चोरी की  है



चोरी मे किसी करीबी का हाथ होने का सक 👇👇👇👇👇


चोरो ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया वह जालीदार खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और केवल तिजोरी को तोड़कर बड़े नोटों को बटोरा और छोटे नोटों को छोड़ कर भाग गए
जांच में डॉग स्क्वायड वारदात स्थल से कुछ दूर नौघडा़ पेशाब घर तक जा कर वापस आगया

व्यापारियो का 24घंटे का अल्टीमेट नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन 👇👇👇👇👇👇

बाजार के अध्यक्ष अवधेश
बाजपेई व व्यापारी नेताओं ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है अगर पुलिस 24घंटे मे चोरी का ख़ुलासा नहीं करती है तो व्यापारी अपना अपना व्यापार बन्द कर कलट्टरगंज थाने मे धरने पे बैठ जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision