Latest News

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

पुलिस का एक अनोखा खेल देखने को मिला एक अनोखे अंदाज में।#public statement


वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

 सूत्रों की माने तो कानपुर के कल्यानपुर थाने में एक ऐसी चौकी भी है जिसका खेल पुलिस को चुनौती देने के बराबर है 
बताया जाता है कि आवास विकास नम्बर 1 चौकी में  चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह चौकी नही चलाते हैं उनका तो बस नाम है चौकी तो उनके जनेऊ धारी ही चलाते हैं चौकी इंचार्ज नही है तो उनकी पोस्ट उनके जनेऊ धरि ही चौकी को चलाने का बीड़ा उठाया है किसी को छोड़ दे किसी को उठवा लो आज की बात नही  इससे पहले 10 दिन में 4जगह चोरी हुई है  मगर एक भी चोरी का निस्तारण नही हुआ है चौकी में तो इतनी भीड़ होती है कि थाने में नही होती है
Sho की पोस्ट पे मौजूद  सतीश जी ने  सभी चौकियों को अपनी निगरानी में सभी चौकी इंचार्जो को टाईट रखते हैं
पब्लिक को इंतजार करना पड़ता है चौकी इंचार्ज के कई ऐसे कारनामे है कि जो बया नही किये जा सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision