Latest News

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

एलईडी वैन द्वारा आने वाले कुंभ के विषय में जनपद वासियों को जानकारी दी जाएगी।डीएम ने झंडी दिखा कर किया रवाना।#Public statement


उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

उरई। निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा जनपद वासियों को आने वाले प्रयागराज कुंभ के विषय में विस्तृत जानकारी देने के लिए एक माह तक पूरे जिले में घूम घूम कर एल इडी वैन को जिलाधिकारी डा०मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपर जिला सूचना अधिकारी के बी मिश्रा ने बताया कि उक्त एल इ डी वैन3-12 से 6-12 तक उरई नगर के विभिन्न चौराहों पर जालौन महोत्सव एवं कुंभ के विषय में जानकारी देगी।इसी प्रकार उक्त वैन द्वारा अगले 2 जनवरी तक जिले के सभी नौ ब्लाकों क्रमशः डकोर, जालौन, कदौरा, कोंच, कुठौंद, माधौगढ़, महेवा, नदीगांव एवं रामपुरा मे तीन तीन दिन रुक रुक कर ग्रामीणों को प्रयागराज कुंभ के विषय में जनता को चित्रों द्वारा विस्तृत जानकारी देकर कुंभ में पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision