कानपुर ब्रेकिंग
यूनिवर्सटी के चौकी इंचार्ज की तो बल्ले बल्ले क्या कहना
कानपुर : आज कल्यानपुर co कार्यालय के बगल में चौकी होते हुए भी छात्र नही माने
आपस मे दो गुट भिड़े काफी हुआ बवाल
मौके पे पुलिस खड़ी रही एक छात्र को 10 से 12 लड़को ने बुरी तरह पीटते रहे
चौकी इंचार्ज एक सिपाही खड़े होके देखते रहे
छात्र को लड़को ने लातो ,घूसों और बेल्टों से दौड़ा दौड़ा के मारा
प्रशासन तो सोचता हैं कि
लड़ो मरो घर खाली करोअपना क्या है हम्हें सरकार तो 40,000 से 50,000 हजार रुपया दे रही हैं फिर काहे आफत मोल ली जाये
सूत्रों के चलते मिली जानकारी के अनुसार लड़के मारुती वैन से लड़के आये थे ये घटना पूरी तैयारी के साथ सोची और समझी रणनीति के तहत घटना को अंजाम देने की तैयारी थी
लेकिन पब्लिक इतनी इकट्ठा हो गयी कि सारे लड़के वैन लेके भाग गए।
वही पुलिस हाथ पे हाथ धर कर पता नही क्या सोच रही थी क्या पता किसे पता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें