विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कल जनपद जालौन आकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बँधने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च शिक्षा के विषय में अधिकारियों से मिलेंगे।
कल उरई स्थित एस आर इंटर कॉलेज कोंच रोड पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बँधने वाले युगल को आशीष प्रदान करेंगे।इसके पूर्व झांसी मण्डल के उच्च शिक्षा से संबंधित अधिकारियों के साथ बात चीत करेंगे।इसके साथ ही पार्टी के जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता के साथ बैठकर पार्टी लाइन पर चर्चा कर जिले की भाजपा की नब्ज टटोलेंगे।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ सजग है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें