Latest News

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

हाइवे मे ओवरलोड़ ट्रकों का फर्राटा भरना हुआ फिर जारी।#public statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)27/12/18  रात के अंधेरे में कदौरा थाना पुलिस की नाक के नीचे हाइवे मे ओवरलोड़ ट्रकों का फर्राटा भरना हुआ फिर जारी

कदौरा थाना के इर्द-गिर्द लगे रहते है लोकेशन माफिया व उनके एजेंट

कदौरा थाना इंचार्ज की मिलीभगत से फर्राटे भर रहे ओवरलोड़ ट्रक

उरई ।ज्ञात हो कि पिछले दो दिन पहले कदौरा थाना के थाना इंचार्ज ने दो ओवरलोड़ ट्रकों को पकड़ा था जिसके बाद लोकेशन माफियाओं में खलबली सी मच गई थी लेकिन कदौरा थाना की नाक के नीचे रात में बालू भरे ओवरलोड़ ट्रक फर्राटे भरते फिर से नजर आने लगे है जिसकी जानकारी कदौरा थाना पुलिस को भी है लेकिन कदौरा थाने की पुलिस केवल हाथ मे हाथ रखे बैठी नजर आ रही है।

वहीं आपको बताते चलें कि कदौरा थाना के इर्द-गिर्द लोकेशन माफिया व उनके एजेंट ओवरलोड़ ट्रकों को निकलवाने के लिए जगह-जगह लगे रहते है जिसकी वजह से कदौरा थाना की पुलिस ओवरलोड़ ट्रकों को पकड़ने में नाकामयाब दिखती नजर आ रही है।

बताते चलें कि लोकेशन माफिया बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों को ए.आर.टी.ओ,पुलिस व खनिज अधिकारी से बचाकर सही सलामत जिला पार कराने का भी ठेका लेते है जिसपर लोकेशन माफियाओं को एक जिला पार कराने के लगभग पाँच से छह सौ रुपये तक मिलते है।

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि हाइवे के किनारे पड़ने वाला कदौरा थाने की पुलिस खुलेआम फर्राटे भर रहे हाइवे में ओवरलोड ट्रकों को क्यों नही पकड़ती या फिर कहीं कदौरा थाना इंचार्ज की मिलीभगत से अंधेरी रात में कदौरा थाने के सामने हाइवे से ओवरलोड़ ट्रकों को तो नही निकाला जा रहा ये तो जांच का विषय है।

अब देखने वाली बात तो ये है कि क्या कदौरा थाना इंचार्ज अंधेरी रात में फर्राटे भर रहे ओवरलोड़ ट्रकों पर कार्यवाही करते है या फिर पुलिस व ओवरलोड़ ट्रकों के बीच ये खेल इसी तरह चलता रहेगा और लोकेशन माफियाओं के हौसले इसी तरह बुलंद होते रहेंगे ये तो आगामी समय ही तय करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision